Search
Close this search box.

लगातार जनसंपर्क कर रहे रजनीश सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

छपारा – दिनाँक 23 सितम्बर 2023 को केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार छपारा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम गोरखपुर,अंजनिया,चण्डी,खापा,बिलकता,बेरबंद,भीमगढ़,गंगई रैयत,कालोनी, सालीवाड़ा, का दौरा किया।क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण जनों के द्वारा पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी का गाँव गाँव में बजे गाजे एवं शोभा कलश रखकर भव्य स्वागत किया गया।ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी ने गाँव गाँव पहुँचकर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनो से मेल मुलाक़ात कर ग्रामीण जनों की समस्याओं को जाना एवं सभा के आयोजन में पहुँचकर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर कांग्रेस पार्टी की रीति नीति एवं विचारधारा से जन जन को अवगत कराया।
दौरा कार्यक्रम पर साथ ही छपारा ब्लॉक अध्यक्ष जयकेश पटेल जी,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आरिफ़ मोहम्मद खान जी,गुलाब साहू जी,जिला कांग्रेस महामंत्री रमेश चौहान जी,री महात्तम सिंह जी,ब्लॉक महामंत्री रमाकान्त सिंह जी,ब्लॉक महामंत्री नितिन जैन जी,मंडलम अध्यक्ष आतिफ मोहम्मद खान जी,भजन चौकसे जी,आनंद नारायण तिवारी जी,प्रभारी मो.हनीफ खान जी,नितिन धुर्वे जी,सेक्टर अध्यक्ष फिरोज खान जी, अमरसिंह बेलवंशी जी ,महसूस कुरैशी जी,चंद्रशेखर श्रीवात्री जी,घनश्याम यादव जी,अब्दुल वाहिद खान जी,कार्यकर्ता गण श्री श्याम सुंदर अवधिया जी,श्री रियाज़ खान जी,गजेंद्र सिंह ठाकुर जी,राजिक खान जी ,अख़तर खान जी,समेत समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य गण एवं बूथ कमेटी के समस्त पदाधिकारी गणों की उपस्थिति रही।
प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट