रुकसाना मुख्य पार्षद तो माधुरी उप मुख्य पार्षद बनी ।
छपरा : 28 दिसंबर को हुए मतदान की गिनती जिला स्कूल में शुक्रवार को हुई। मुख्य पार्षद के पद पर रुकसाना खातुन ने 1069 मत लाकर अपने निकतम प्रतिद्वंदी उर्मिला को 6 वोटो से पराजित कर मुख्य पार्षद के पद पर कब्जा जमा लिया । वहीं उप मुख्य पार्षद पद पर माधुरी सिंह 1119 मत लाकर विजयी हुई जबकि कवलपती देवी 797 मत लाकर दूसरी स्थान पर रही । बताते चले की कोपा को पहली बार नगर पंचायत का दर्जा मिला है
एक नजर :
वार्ड प्रत्यासी का नाम कुलप्राप्त मत
1 वीरेंद्र चौधरी। 220
2 सुनीता देवी 165
3 पूनम देवी। 235
4 राजन खान 228
5 मोहम्मद सलीम अंसारी 343
6 संजय शाह 244
7 चंद्रावती देवी 144
8 अमित कुमार यादव 107
9 रितेश कुमार 178
10 लीलावती देवी 357
11 माला देवी। 87
12 राजाराम यादव 147
13 मुमताज खान 134