Search
Close this search box.

यूरो कप का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे टॉम क्रूज और डेविड बेकहम- देखें PHOTOS

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम क्रूज और इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम यूरो कप 2020 का फाइनल मैच देखने वेम्बले स्टेडियम पहुंचे। सोशल मीडिया पर इन दोनों की फोटो काफी वायरल हुई। फाइनल मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर दूसरी बार यूरो कप के खिताब पर कब्जा जमाया। इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा ने इंग्लिश टीम की दो पेनल्टी किक को रोकने के साथ ही इंग्लैंड का 55 साल बाद यूरो कप जीतने का सपना भी चकनाचूर कर दिया। 

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में एक्टर टॉम क्रूज और डेविड बेकहम साथ में मैच का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं। दोनों को आपस में बातचीत करते हुए भी देखा गया। फाइनल मुकाबले की शुरुआत इंग्लैंड के लिए शानदार रही और ल्यूक शॉ ने मैच के दूसरे ही मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 की बढत दिला दी। पहले हाफ में इंग्लिश टीम के डिफेंस ने अच्छा खेल दिखाया और इटली के हर प्रयास को नाकाम किया। लियोनार्डो बोनुची ने मैच के 67वें मिनट में गोल करके इटली की मैच में वापसी कराई और स्कोर को 1-1 से बराबर किया। इसके बाद दोनों टीमों की तरफ से कोई भी गोल नहीं हुआ और 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में भी इटली और इंग्लैंड में से कोई भी टीम एक दूसरे के डिफेंस में सेंध नहीं लगा सकी। 

 

यह दूसरा मौका रहा जब यूरो कप के फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला। इटली की तरफ से डोमानिको बेरार्डी, फेडरिको और लियोनार्डो बोनुची ने गोल दागा, जबकि इंग्लैंड की ओर से हैरी केन, हैरी मैगुओर ने गोल किया। हालांकि, मार्कस रैशफोर्ड, बुकायो साका और जेडन सांचो बॉल को गोल पोस्ट में पहुंचाने में नाकाम रहे और इंग्लैंड का घरेलू दर्शकों के सामने चैंपियन बनने का सपना भी अधूरा रह गया। 

संबंधित खबरें

Source link