ब्रेकिंग…
मासूमों को फेंका और फिर बेटी को कमर से बांध खुद कुएं में कूदकर दे दी जान!
प्रतापगढ़ में तीन मासूम बच्चों और महिला का गांव के कुएं में उतराता मिला शव।
छह और तीन साल के मासूम बेटों को पहले कुएं में फेंककर आठ साल की बेटी संग कुएं में कूदकर महिला ने दे दी जान!
दो दिन पहले पति संग परदेश जाने की कर रही थी जिद।
पति के मना करने पर दो बेटों और बेटी को साथ लेकर गुस्से में घर से निकल पड़ी थी महिला।
पति और सास से झगड़ा कर अक्सर घर से मायके चली जाती थी महिला।
औरंगाबाद गांव का रहने वाला सोहन लाल मुंबई में रहकर करता है प्राइवेट कंपनी में मजदूरी।
पत्नी और तीन बच्चों को दो दिन से खोज रहा था सोहन।
आज गांव के कुएं में मिला पत्नी और बच्चों का शव।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोहड़ौर थाना इलाके के औरंगाबाद का मामला।
बहुत ही दुःखद दिल दहला देने वाला दृश
भारत केसरी न्यूज़ जिला प्रतापगढ़ पत्रकार महेंद्र गिरी
