Search
Close this search box.

महाराज गंज में हुई शूटिंग फिल्म अमानत ९ सितंबर शनिवार को Zee biscope टी वी चैनल पर होगी रिलीज…

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


जी हां जय यादव, काजल राघवानी मुकेश जयसवाल रिचा दीक्षित संजय पांडे स्टारर फिल्म अमानत जो की उत्तर प्रदेश के महराज गंज जिले में शूट हुआ था जिसमे महाराज गंज के कई स्थानीय कलाकारों ने काम किया है जैसे अंजली चौहान, प्रतिभा साहू, बालकलाकार खुशी शर्मा राज द्विवेदी इत्यादि ९ सितंबर को Zee biscope पे शाम ६ बजे रिलीज होगा ।
फिल्म को निर्माता है महराजगंज के ही बी बी जयसवाल और निर्देशक है संजय श्रीवास्तव लेखक सभा वर्मा कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय डांस सुदामा मिंज का है तो म्यूजिक स्वर्गीय श्याम देहाती का है।