महराजगंज- होली को लेकर जहां घरों में पापड़, नमकीन,चिप्स आदि बनाने का काम फागुन मास के शुरू के दिनों से ही जोरों पर चल रहा है। मेन चौराहे पर स्थित सावित्री बेकर्स एवं अन्य दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के पापड़, चिप्स, तिलोरी, अदौरी व रंगबिरंगी चुर्री सहित अन्य सामग्री दुकानों में सजा लिए है।
दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कई कंपनियों के अलग-अलग तरह के पापड़, चिप्स के अलावा चुर्री की कई रेंज सजाई है। दुकानदार शुभम जायसवाल, ब्रजेश साह आदि ने बताया कि हर वर्ग के ग्राहकों के हिसाब से पापड़, नमकीन, चिप्स और चुर्री आदि की रेंज उपलब्ध कराई है। अच्छी कंपनियों के उत्पाद महंगे होने के कारण साधारण लोग खरीदने से कतराते हैं। इसलिए उनके बजट के उत्पाद भी रखे हैं। पापड़ 50 रुपए से लेकर 200 रुपये तक के दाम में है। वहीं पैकेट बंद पापड़ 200 तक के दाम से मिल रहे। वहीं बाजार करने आए ग्राहक अभिषेक मोदनवाल बताते हैं कि होली का समय काफी कम है। इसमें काफी तैयारी करना है। इस लिए बाजार में रेडिमेंट सामान की खरीदारी की जा रही है।