बांदा !/उत्तर प्रदेश
पैलानी थाना क्षेत्र के मडौली खुर्द में 14 वर्षीय किशोरी निशा पुत्री मोतीलाल ने घर के अंदर ही बने कच्चे मकान की धनि पर अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर गुरुवार की शाम को आत्महत्या कर लिया। मृतका निशा दो बहनें और एक भाई थे जिसमें निशा दूसरे नंबर की थी निशा ने गांव में ही रहकर स्थित स्कूल में कक्षा 7 तक की पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई बंद कर दी थी वह मानसिक रूप से बीमार रहती थी वह अक्सर तनाव में रहती थी आज मौका पाकर सूने घर में फांसी लगा ली घटना की सूचना मृतका के पिता मोतीलाल ने थाना पैलानी में दी सूचना पाकर पैलानी थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम छा गया।बाँदा से ब्यूरो चीफ अनिल गोस्वामी की रिपोर्ट
