Search
Close this search box.

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 135.99 करोड़ के पार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 135.99 करोड़ के पार

पिछले 24 घंटों में 70 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं

मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने उच्चतम स्तर पर है

पिछले 24 घंटों में 7,447 नये मामले दर्ज

भारत का सक्रिय केसलोड इस समय 86,415 है

साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर (0.63) पिछले 33 दिनों से एक प्रतिशत से कम पर कायम

Posted Date:- Dec 17, 2021
पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 70,46,805 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 135.99 करोड़ (1,35,99,96,267) के पार पहुंच गया। इसे 1,42,79,769 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

 

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,85,958

दूसरी खुराक

96,29,532

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,83,666

दूसरी खुराक

1,67,42,999

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

48,38,74,667

दूसरी खुराक

28,50,59,645

 

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

19,08,70,116

दूसरी खुराक

13,75,94,350

 

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

11,92,84,012

दूसरी खुराक

8,81,71,322

योग

1,35,99,96,267

 

पिछले 24 घंटों में 7,886 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,41,62,765 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने उच्चतम स्तर पर है।

 

पिछले 50 दिनों से 15 हजार से कम दैनिक मामले आने का रुझान लगातार बना हुआ है। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 7,447 नये मामले दर्ज किये गये।

इस समय सक्रिय केसलोड 86,415 है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं।

 

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,59,952 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 66.15 करोड़ से अधिक (66,15,07,694) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 0.63 प्रतिशत है, जो पिछले 33 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई है। वह भी पिछले 74 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 109 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।