Search
Close this search box.

भाजपा नेता कन्हैया लाल साहू ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महराजगंज:

सोनौली महराजगंज:आदर्श नगर पंचायत सोनौली में होने वाले नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है।
निकाय चुनाव को लेकर एक तरफ जहां पुराने महारथी अपने-अपने तैयारियों में जुटे हुए हैं तो वहीं चुनावी मैदान में नए महारथियों ने भी हुंकार भरनी शुरू कर दी है। जिसके क्रम में सोनौली के भावी चेयरमैन पद के चुनावी दौड़ में भारतीय जनता पार्टी से कन्हैया लाल साहू ने भी अपनी प्रबल दावेदारी दर्ज करा दी है।

भाजपा प्रत्याशी के तौर पर कन्हैया लाल साहू ने नगर निकाय चुनाव में अपनी तैयारियां तेज करते हुए डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए लोगों से समर्थन की अपील की है।

कन्हैया लाल साहू ने आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर के पाठक टोला में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए एवं सरकार की सभी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया एवं समस्त सम्मानित जनता से चुनाव में आशीर्वाद की अपेक्षा की।

इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल,पूर्व प्रधान संजय तिवारी,पप्पू लाल,सभासद राधेश्याम यादव,सभासद प्रतिनिधि पप्पू खान, नरेंद्र तिवारी, सत्येंद्र सिंह, सोनू साहू, सुनील चौहान, सोहन चौहान, माधव लोधी, ज्ञानचंद साहनी, सोनू गौड़,सुनील यादव सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।