Search
Close this search box.

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष बनाये गये शिक्षक नेता उदयशंकर “गुड्डू”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष बनाये गये शिक्षक नेता उदयशंकर “गुड्डू”
——————–
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू’ को बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के समस्तीपुर में हो रहे तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन में राज्य उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि शिक्षक कर्मचारियों ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की गलत आर्थिक नीति के खिलाफ राज्यभर से आये प्रतिनिधि एवं प्रेक्षकों ने पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एक राज्यव्यापी एवं देश स्तर पर आंदोलन का शंखनाद किया है।इस अवसर पर शिक्षक नेता उदय शंकर गुड्डू’ को बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाये दी है।

 

मौके पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कमिटी सहित संघ के प्रखंड ,जिला एव राज्य के संघीय पदाधिकारियों ने अपनी बधाई दी है।वहीं शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन ,प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह,प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता बैजू कुमार , संयुक्त जिला सचिव मंजीत तिवारी सारण जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव,जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह,जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश , शैलेश झा ,प्रमोद झा प्रभुनाथ राय के अलावे बिहार के सभी जिलों के संघ,महासंघ के संघीय पदाधिकारियों ने बधाई संदेश के साथ ही यह भरोसा जताया है कि बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू के कुशल नेतृत्व में शिक्षक कर्मचारियों के पुरानी पेंशन हेतु संघर्ष की लडाई अपनी मुकाम तक पहुंचेगी और एनपीएस जैसे घातक कार्पोरेट परस्त नीतियां मिटेगीइस आशय की जानकारी राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता बैजू कुमार के हवाले से दी है।बताते चले कि उक्त सम्मेलन मे विभिन्न विभागो के लगभग चालीस संगठनो ने भाग लिया था