Search
Close this search box.

बिहार पुलिस में एक ही जगह जमे पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर, विभाग ने की तैयारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार ——

जे.पी.श्रीवास्तव, बिहार

पटना: विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी चल रही है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।इस तबादले में हजारों की संख्या में पुलिस कर्मियों का फेरबदल होगा।इस ट्रांसफर में इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक प्रभावित होंगे।
पुलिस हेडक्वार्टर से जारी आदेश में कहा गया है कि एक जगह तीन साल या उससे अधिक समय से जमे पुलिसकर्मियों का तबादला किया जायेगा। बिहार पुलिस मुख्यालय ने डीजीपी एस.के.सिंघल से मंजूरी मिलने के बाद वैसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर डीआईजी (कार्मिक) ने जिले के एसएसपी, एसपी और कमांडेंट को पत्र भेजा है।
लम्बे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण का फैसला इस कारण लिया जा रहा है कि एक ही स्थान पर तीन या तीन साल से अधिक समय से जमे रहना न तो प्रशासनिक दृष्टिकोण से ओर न नियम के अनुकूल है।
इस ट्रांसफर में किसी भी पुलिस कर्मी को जिले से बाहर नहीं भेजने का निर्देश दिया गया है। जिले में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने का निर्देश पुलिस मुख्यालय से निर्गत किया गया है।इससे संबंधित कागजात की मांग पुलिस हेडक्वार्टर से किया गया है।