Search
Close this search box.

बिंदकी जहानाबाद नगर निकाय के प्रत्याशियों ने खरीदा एक सैकड़ा ने खरीदा नामांकन पत्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जनपद के बिंदकी व जहानाबाद नगर निकाय चुनाव में तेज हुई जहा बुधवार को वार्ड नंबर 13 जितेंद्र का नामांकन पत्र दाखिल कर नगर पालिका परिषद बिंदकी सदस्य का किया गया था ।उसके बाद सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल प्रक्रिया में तेजी देखने को मिला गुरुवार को सुबह 11बजे से शुरू नामांकन पत्र दाखिल का कार्य शुरू होते ही प्रत्याशियों का ताता शाम 3 बजे तक लगा रहा। बिंदकी नगर पालिका परिषद सभासद प्रत्याशी के कुल 45पर्चों की बिक्री हुई वही वार्ड 8 से सभासद के लिए कपिल,सुरेद्र व कल्लू ने नामांकन पत्र दाखिल किया वही वार्ड नंबर 10 से अजय वार्ड नंबर 6माया देवी पत्नी सुनील वार्ड नंबर 12से हरिओम वार्ड नंबर 13से राजीव कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया बात करे जहानाबाद नगर पंचायत की तो अध्यक्ष पद के 4प्रत्याशियों ने 6पर्चे खरीदे तो सभासद प्रत्याशीयो ने 50पर्चे खरीदे