बिहार——
पटना:बालू माफियाओं से साठ-गांठ के आरोप में पटना जिला के पालीगंज के निलंबित डीएसपी तनवीर अहमद के ठिकानों पर ईओयू छापामारी कर दी। जानकारी मिली है कि निलंबित डीएसपी के पटना स्थित दीघा आशियाना और पश्चिम चंपारण जिला के मैनाटांड प्रखंड के पिंडारी स्थित पैतृक आवास पर छापामारी की।
बताया जाता है कि अवैध बालू खनन मामले में निलंबित किए गए पटना के पालीगंज डीएसपी तनवीर अहमद पर आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद गुरुवार के सुबह से निलंबित डीएसपी के दो ठिकानों पर EOU की छापामारी शुरू कर दी। यह छापामारी उनके पश्चिम चंपारण जिला के मैनाटांड प्रखंड के पिंडारी स्थित आवास एवं पटना के शास्त्री नगर थाना अंतर्गत दीघा आशियाना स्थित आवास की तलाशी ली जा रही थी।
तलाशी में उनके बैंक खाते,शेयर,बीमा,आयकर रिटर्न, चल-अचल सम्पत्ति से जुड़े आदि दस्तावेज की पड़ताल की जा रही है।देर शाम तक ईओयू के पदाधिकारी सम्पत्ति का आकलन कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर लिये होंगे। बालू का अवैध खनन और बालू माफियाओं से साठ-गांठ कहर बनकर कुछेक पदाधिकारियों पर टूट पड़ा है। बताते हैं कि आर्थिक अपराध इकाई के रिपोर्ट के आधार पर 41 अफसरों को निलंबित किया गया था। फिर सभी के सम्पत्ति की जांच शुरू की गई थी।
अब जैसे-जैसे निलंबित अफसरों के आय से अधिक सम्पत्ति के प्रमाण मिल रहे हैं वैसे-वैसे उनपर प्राथमिकी दर्ज कर छापामारी की कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में सबसे पहले डेहरी के निलंबित एसडीओ सुनील कुमार सिंह के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।इसके बाद उनके पटना, गाजियाबाद और लखनऊ के ठिकानों पर छापामारी की गई थी जिसमें करीब सवा करोड़ रुपये के अवैध सम्पत्ति का पता चला था।
पालीगंज के निलंबित डीएसपी ऐसे दूसरे पदाधिकारी हैं जिनके विरुद्ध ईओयू ने आय से अधिक सम्पत्ति की प्राथमिकी दर्ज कर छापामारी की है। बताया जाता है कि बालू के अवैध खनन में निलंबित अफसरों की सम्पत्ति की जांच कर रही ईओयू जल्द ही आधा दर्जन और पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर सकती है।
जे.पी.श्रीवास्तव,
ब्यूरो चीफ, बिहार।