Search
Close this search box.

बरती के लुटेरे हम पर अंगुली उठा रहे हैं- मनभरन पांडेय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मध्य प्रदेश/ धार–

रामपुर बघेलान – भाजपा में चोर लुटेरों का प्रवेश हो चुका है , बरती ग्राम पंचायत में बिना काम के 14 लाख रुपए लूटने वालों की जनपद पंचायत में रिकवरी निकालकर फाइल जिला पंचायत भेज दि है और ये चोर सतना के चक्कर लगा रहे हैं , ऐसे लोग मुझ पर अंगुली उठा कर खुद अपनी हंसी उड़ा रहे हैं ,यह बात रामपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनभरन पांडे ने कही । आपने कहा कि ऐसे दलाल ,ठेकेदार पत्रकारिता का चोला ओढ़कर जब विधायकों को करीबी बनकर गरीब जनता का पैसा लुटते है तो सर्वहारा वर्ग इनकी हंसी तो उड़ाता ही है विधायकों की भी जग हंसाई होती है पांडे ने कहा कि वे शीघ्र जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिलकर इन भ्रष्टाचारयो चोरों को बेनकाब करने की मांग करेंगे । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का बनकर जनता को लूटने वाले अमन सिंह परिहार जैसे लोग समाज के लिए कलंक है