Search
Close this search box.

फिर हुआ पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्रकार सुरक्षा कानून किस काम का।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चौक बाजार/महराजगंज। ग्रामसभा सोनवल में कवरेज करने गए पत्रकार पर ग्राम प्रधान सहित कुछ अन्य लोगों ने की मारपीट। घटना की जानकारी देते हुए पत्रकार श्रवण वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर में ग्राम सभा सोनवल में मनरेगा का कार्य हो रहा था जिसमें ज्यादा लोगों की उपस्थिति दिखाकर मौके पर 25 से 30 लोग ही कार्य कर रहे थे और मनरेगा कार्य में लगने वाले मैटेरियल भी थर्ड क्वालिटी का था। इसी चीज की जानकारी लेने के लिए मौके पर पत्रकार श्रवण वर्मा उक्त स्थान पर पहुंचे और उन्होंने ग्राम प्रधान से हो रहे मनरेगा कार्यों की जानकारी मांगी। जिससे ग्राम प्रधान सुरेंद्र भारतीय गुस्से में आकर उनका मोबाइल फोन छीन लिया उसके बाद गाली गलौच करने लगे और पत्रकार का कॉलर पकड़कर गाल पर तीन चार थप्पड़ भी जड़े और शर्ट भी फाड़ दिया। अभद्र अभद्र गालियां देकर जबरन पत्रकार को अपने मोटरसाइकिल पर अपने कुछ सहयोगियों के साथ बैठाकर एकांत जगह ले जाकर 1 घंटे तक उन्हें कमरे में बंद किया और डराने धमकाने लगे। ग्राम प्रधान सुरेंद्र भारतीय ने पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि यहां से चले जाओ अन्यथा तुम्हारे ऊपर sc-st धारा लगाकर तुम्हें जेल भिजवा दूंगा और अगर नहीं माने तो तुम्हारे ऊपर गांव की कुछ महिलाओं को बुलाकर 376 का भी मुकदमा दर्ज करवा दूंगा। ग्राम प्रधान का कहना था कि तुमसे पहले भी एक पत्रकार ऐसे ही सवाल पूछने आया था जिसकी हमने खूब पिटाई की थी। ग्राम प्रधान ने कहा कि मैं पत्रकार का मतलब कुछ समझता नहीं हूं और आज के बाद से मेरे गांव में कभी भी दिख मत जाना अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा। किसी तरीके से वहां से मौका देख कर पत्रकार श्रवण वर्मा भाग निकले और महराजगंज जिले पर पहुंचकर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया।बातचीत के दौरान पत्रकार श्रवन वर्मा ने बताया कि एसपी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान सहित कुछ अन्य लोगों को खिलाफ FIR करवाने और उचित कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। एसपी ने पत्रकार पर हुए हमले को मौके पर मामले को संज्ञान में लेकर अभियुक्त के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश सीओ को दे दिए हैं। पत्रकार पर हुए इस हमले से पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों में काफी रोष है। पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है और उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्रशासन जांच कर दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। ताकि भविष्य में इस तरह के पत्रकारों पर हो रहे हमले रुक सके। इस दौरान पत्रकार एकता संघ के जिलाध्यक्ष अंशुमान द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार यादव, जिला सचिव कृपा शंकर सहित पत्रकार एकता संघ के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।