बहराइच–
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार
बहराइच गुरुवार 10 जून 2021 को पुलिस लाइन परिसर मे कोरोना को हराकर संक्रमण मुक्त हो चुके पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा, जिलाधिकारी बहराइच व पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच सुजाता सिंह की उपस्थिति में ‘कोरोना योद्धा सेवा सम्मान प्रशस्ति पत्र’ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात महामारी में शहीद हुए कर्मियो को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर किया गया। इसके पश्चात इस अवसर पर जनपद के सभी थाना क्षेत्र में चल रहे मोटरसाइकिल दस्ते (चीता मोबाइल) पर कार्यरत कर्मियो को बॉडी वार्म कैमरा थाना क्षेत्र में निगरानी हेतु प्रदान किया गया।
जनपद वासियों महिलाओं के सुरक्षार्थ शक्ति मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, ये शक्ति मोबाइल अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व निर्देशन में कार्य करेगी तथा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सतत भ्रमणशील रहेगी। शक्ति मोबाइल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व लड़कियों के सहायतार्थ व उनको सुरक्षा उपलब्ध कराना रहेगा।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय देवीपाटन व पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस लाइन में वटवृक्ष का रोपण किया गया।
