Search
Close this search box.

पीएम मोदी ने अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वालों को दी बधाई, कहा- एथलेटिक्स पूरे देश में फेमस हो रहा 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नैरोबी में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले एथलीटों को बधाई दी है। भारत की शैली सिंह ने अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रविवार को महिला लम्बी कूद स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत लिया। वह 659 मीटर की अपनी छलांग के साथ मात्र एक सेंटीमीटर से गोल्ड मेडलिस्ट स्वीडन की माजा अस्काज से पीछे रह गईं। इस सीजन से पहले तक भारत के विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चार मेडल थे लेकिन भारत ने लगभग उस संख्या की इस बार बराबरी कर ली है। 

प्रधानमंत्री ने सोमवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘रफ्तार एवं और सफलता का चयन। विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दो सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले हमारे एथलीटों को बधाई। एथलेटिक्स पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल कर रहा है और यह आने वाले समय के लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है। कठिन परिश्रम करने वाले हमारे एथलीटों को शुभकामनाएं।’ 

भारत की चार गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम ने इस बार ब्रॉन्ज मेडल और अमित खत्री ने पुरुषों की 10 हजार मीटर पैदल चाल में सिल्वर मेडल जीते थे। भारत पदक तालिका में 21वें स्थान पर रहा। एक भी गोल्ड भारत को तालिका में टॉप 15 में ले आता। इससे पहले डिस्कस थ्रोअर सीमा अंतिल ने 2002 और नवजीत कौर ढिल्लों ने 20914 ने ब्रॉन्ज मेडल और भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 2016 में और 400 मीटर की धाविका हिमा दास ने 2018 में गोल्ड मेडल जीते थे। शैली सिंह का सिल्वर मेडल इस चैंपियनशिप में तीसरा मेडल है। 

संबंधित खबरें

Source link