Search
Close this search box.

नगर पंचायत परतावल में व्याप्त भ्रष्टाचार का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ईओ दिनेश कुमार सिंह पर लगे मनमाने ढंग से काम करने का आरोप, एडीएम को सौंपा ज्ञापन।

परतावल। नगर पंचायत परतावल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने ईओ दिनेश कुमार सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया के नेतृत्व में सभासदों ने एडीएम पंकज वर्मा को ज्ञापन सौंपा। सतीश मद्धेशिया ने बताया कि ईओ मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। चुनाव के बाद चार टेंडर को मनमानी ठंग से कर दिया है। टेंडर खुलने का समय 21 दिन होता है और ईओ ने दस दिनों का ही समय दिया है।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि कोई भी टेंडर की प्रक्रिया में कोई अनियमितता नहीं है। 21 दिनों का समय होता है और 21 दिनों का ही टेंडर प्रक्रिया किया गया है। इस दौरान कृष्णा महाजन, रिंकू सिंह, प्रदीप मोदनवाल, विनय सिंह, ईश्वर राय, अजय पटेल, मिथलेश कुमार, मंजेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।