Search
Close this search box.

धूरा मोड़ के पास नशे में चूर मोटरसाइकिल सवार गिरा,डॉयल 112 ने जिला अस्पताल में करवाया भर्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बांदा –::

चिल्ला थाना क्षेत्र के धूरा मोड़ के पास नशे में चूर होकर मोटरसाइकिल सवार गिरा,राहगीरों की सूचना पर पहुँची चिल्ला पुलिस ने डॉयल 112 से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।चिल्ला थाना के उपनिरीक्षक सत्य देव गौतम ने बताया कि रविवार की रात को पड़ोसी जिले फतेहपुर के पलटू पुर गांव का पिंटू पुत्र राम कृपाल उम्र 25 साल जो शराब के नशे में चूर होकर मोटरसाइकिल से बाँदा जा रहा था घूरा मोड़ के पास अचानक से मोटरसाइकिल सहित सड़क में गिर गया निकल रहे राहगीरों ने जानकारी दी थी।जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँचकर डॉयल 112 से जिला अस्पताल के लिए भेज कर घायल के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दिया है।

  • बांदा से ब्यूरो चीफ अनिल गोस्वामी की रिपोर्ट