राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के रिविलगंज प्रखंड इकाई का चुनाव संपन्न
धर्मेन्द्र बने अध्यक्ष व प्रखंड सचिव धीरज
:उदयशंकर गुड्डू,राज्याध्यक्ष
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ,बिहार प्रदेश
राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के रिविलगंज प्रखंड इकाई का चुनाव प्रखंडभर के आये शिक्षकों के बीच सम्पन्न हुआ जिसमें प्राथमिक विद्यालय गुरिया टोली के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार अध्यक्ष बनाये गये तो वहीं तेज-तर्रार एवं कर्मठ शिक्षक धीरज ठाकुर सर्वसम्मति से सचिव चुने गये।इस अवसर पर चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला एवं राज्यस्तरीय शिक्षक नेताओं ने भी भाग लिया।शिक्षक संवाद सह शिक्षक प्रतिनिधि सम्मेलन की शुरुआत स्वागत क्रांतिकारी भाषण से हुआ। जिसमें महिला शिक्षिकाएं भी शामिल हुई। अंचल शिक्षक प्रतिनिधि सह चुनाव सम्मेलन को सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा राजेश यादव एवं जिला सचिव मंजीत तिवारी ने भी संबोधित किया वहीं संघ के प्रदेश सचिव सुनील तिवारी ने संगठन के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं शिक्षकों को अधिकारों की रक्षा हेतु लड़ने का तरीका भी बताया।साथ ही वहीं मौके पर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु मुख्यमंत्री के समक्ष होनेवाले धरना में सैकडों की संख्या में पटना के गर्दनीबाग में7नवंबर कौन पहुंचने का आह्वान किया।उन्होंनें कहा कि नई पेंशन योजना धोखा एवं छलावा है।शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन ही लेकर दम लेंगें।लोकतंत्र में सरकार की दोहरी आर्थिक नीति नहीं चलेगी।वर्तमान सरकार शिक्षक कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन की घोषणा करे।यह शिक्षक कर्मचारियों की इन्कलाब हुंकार है।मौके पर महिला सेल की शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में भादपा मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरोज भारती चुनी गई। इस अवसर पर शिक्षक संघ के इस चुनाव प्रक्रिया में सीमा भारती , ममता कुमारी,अर्जुन गोस्वामी,जफरुदीन अंसारी,मुन्ना कुमार,फरियाद अहमद,मुरारी यादव,रमेश मांझी,कामेश्वर महतो,मुकेश सिंह,रामबाबूराम,अरविंद सिंह,शशि सिंह,धीरज ठाकुर,धर्मेन्द्र कुमार आदि ने भाग लिया।