Search
Close this search box.

तेज रफ्तार गति से जा रही मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बांदा —

 

चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेन्दा चौकी अंतर्गत पपरेन्दा गांव के दो बालक शनिवार को घर से मंदिर जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार पपरेन्दा से तिंदवारी जा रहा था तभी मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल चालक व साइकिल चालक व सवार दोनों गिर गए, तथा मोटरसाइकिल व साइकिल दोनों क्षतिग्रस्त हो गई।आस पास के लोगो ने घायलों को उठा कर पपरेन्दा चौकी इंचार्ज को फोन से अवगत कराया,इसी बीच मोटरसाइकिल चालक भागने में सफल रहा।जानकारी होने पर पपरेन्दा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँचकर दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर गए।जहाँ पर उनका इलाज किया जा रहा है।पपरेन्दा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पपरेन्दा गांव के आशीष कुमार व उसका छोटा भाई मनीष कुमार दोनों अपने घर से साइकिल से मंदिर जा रहे थे तभी तभी पपरेंन्दा की ओर से तिंदवारी रोड में जा रहे मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से मारी टक्कर दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बांदा से ब्यूरो चीफ अनिल गोस्वामी की रिपोर्ट