Search
Close this search box.

जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में एनडीआरएफ के टीम ने चलाया आपदा आधारित जागरूकता अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सिद्धार्थनगर:-

इस वर्ष के मानसून के आगाज को देखते हुए जनपद सिद्धार्थनगर के जिला अधिकारी श्री दीपक मीणा के पहल और 11वीं एनडीआरएफ के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देश पर राहत और बचाव कार्य हेतु एन डी आर एफ की एक टीम निरीक्षक गोपी गुप्ता के नेतृत्व में तैनात किया गया है|

राहत और बचाव कार्य के अतिरिक्त एनडीआरएफ की टीम विभिन्न एजेंसियों एवं जनमानस को आपदा के प्रति बचाव से संबंधित प्रशिक्षण तथा जागरूकता अभियान का आयोजन करते रहते हैं, इसी क्रम में आज 22 जुलाई को भारत और नेपाल सीमा के तटवर्ती इलाकों में मानव सेवा कार्य करने वाले एन जी ओ ‘मानव सेवा संस्थान’ के साथ मिलकर एक दिवसी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया|
इस कार्यक्रम के दौरान एन डी आर एफ की संरचना एवं कार्यशैली व आपदा प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दीया गया, तत्पश्चात मास्टर प्रशिक्षकों उप निरीक्षक राजेश लाल एवं इनकी टीम द्वारा बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए आपदा से पूर्व, दौरान और बाद में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी तथा बाढ़ के दौरान जीवन सुरक्षा हेतु स्थानीय संसाधनों से निर्मित रक्षक जैकेट और दूषित जल को घर पर फिल्टर करने का तरीका, मच्छरों से बचाव के तरीके, सांप काटने पर दीये जाने वाले प्राथमिक उपचार तथा भूकंप, भूस्खलन जैसी आपदाओं में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया|
आपदा के दौरान या सामान्य जीवन में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग, बैंडेज, खून का बहाव रोकना, फैक्चर को स्थायित्व प्रदान करना, जीवन रक्षक सीपीआर का प्रशिक्षण, घायल व्यक्ति को एंबुलेंस या हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए घरेलू सामानों के द्वारा स्ट्रेचर बनाने का तरीका, डूबे हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने का तरीका, आकाशीय बिजली से बचने का तरीका बताया गया|

इस कार्यक्रम के दौरान एन जी ओ ‘मानव सेवा संस्थान’ के प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता एवं सक्रिय कार्यकर्ता, सशस्त्र सीमा बल के कंपनी कमांडर निरीक्षक श्रीनिवास मीणा उपस्थित रहे|