शिवराजपुर-:
शिवराजपुर ब्लॉक की ग्रामसभा शाहपुर कामा में बनी अस्थाई गौशाला में गौ माता के जीवन से किया जा रहा खिलवाड़ गौशाला में बंधी लगभग 30 गाये और 10 बछड़ो जीवन को लगाया दाँव पर न ही चारे की ब्यवस्था न ही पानी की और नही छांव की गौमाता की जीवन खतरे में एक तरफ ये भी सोचने बाली बात है कि आचारसंहिता में अचानक अस्थायी गौशाला बनना क्यू जरूरी हुआ खंड विकास अधिकारी से जब इस विषय मे दुरभाष से जानकारी ली गई कि आखिर किसके आदेश पर आचारसंहिता में बनाई जा रही अस्थायी गौ शाला तो खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कोई लिखी आदेश नहीं है । सिर्फ इतना बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर बनाई गई अस्थायी गौशाला आखिर कौन होगा गौमाता के जीवन से खिलवाड़ करने का जिम्मेदार और किसके आदेश से बनाई जा रही अस्थायी गौशाला