Search
Close this search box.

केवलारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेंदुटोला के युवा साथियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

केवलारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेंदुटोला के युवा साथियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली

(छपारा सिवनी)

छपारा – केवलारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेंदुटोला के युवा साथियों ने केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी के गृह ग्राम बर्रा पहुँचकर, केवलारी ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद मोदी जी एवं विपतू श्रीवास जी के नेतृत्व कांग्रेस की विचारधारा एवं रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की कांग्रेस परिवार मे सम्मिलित होने पर सभी युवा साथियों का तिलक लगाकर एवं पार्टी के गमचे भेंट कर सदश्यता दिलाई।
इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष केवलारी सुभाष बघेल जी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन जी,नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मुकेश राजपूत जी, क्षेत्रीय कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल जी,श्री मनीष अवस्थी जी,एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केवलारी के समस्त पदाधिकारीयों ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई ।
सदस्यता लेने वाले साथी अनिल कुर्पेती,आशाराम धुर्वे,रोहित उईके,मेहपाल मसराम,उमाशंकर उईके, नंदलाल भलावी,रामचरन परते,श्रीचंद उईके जी ने सदस्यता ली।