Search
Close this search box.

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी अत्याधुनिक मशीनों से कोल्ड स्टोरेज का हो रहा है निर्माण।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सिसवा बाजार:- महराजगंज जनपद के सिसवा नगर पालिका के अंतर्गत गुरली रामगढ़वा (सबया ढाला) रेलवे स्टेशन के सामने सिसवा एग्रो वेंचर्स के तत्वाधान में नवनिर्मित अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित छठी माई कोल्ड स्टोर आलू भण्डारण का निर्माण हो रहा है। स्थानीय लोगो से जानकारी मिली कि कोल्ड स्टोर के प्रोपराइटर कैप्टन मानवेन्द्र सिंह है और इस क्षेत्र में आलू भण्डारण के लिए कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता थी। कोल्ड स्टोर ना होने की वजह से आलू की खेती में काफी गिरावट आ गया था।

लेकिन ये कोल्ड स्टोर तैयार हो जाने के बाद किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा और क्षेत्र में आलू के पैदावार में फिर से बढ़ोतरी होगी और किसान भी खुशहाल होंगे। ऐसे में सबया ढाला (गुरली रामगढ़वा) स्टेशन के सामने कोल्ड स्टोर का निर्माण हो रहा है जिसका उद्घाटन 3 मार्च को होगा।

लोगो ने ये भी बताया कि इस भण्डारण की क्षमता 70 हजार बोरी की है। किसानों व्यापारियों को आलू भण्डारण में हर संभव सुविधा दी जायेगी।