किसानों की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
आज दिनांक 20/08/22को आम आदमी पार्टी के सिसवा बिधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और DM को मांग पत्र सौपा और मांग किया की J H V शुगर मील गड़ौरा पर छेत्र के किसानो का 19करोड़ रूपया बकाया है जो अभी तक चीनी मील के द्वारा गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान नहीं किया गया जिससे इलाका के किसान दुक्खी है और कर्ज मे डूबे है भुगतान न होने से बेटियों की सादी, बच्चो का पढ़ाई नही हो पा रही है चीनी मील द्वारा कई बार आस्वासन दिया गया लेकिन आज तक भुगतान नहीं हुआ अगर 1माह के अंदर भुगतान नहीं हुआ तो पार्टी आन्दोलन करने को बाध्य होंगी प्रदर्शन के दौरान खुर्सेद मलिक,शैलेष गुप्ता, राजू, आसुतोष, लालजी, सौकत, जावेद, रिजवान, लारी, सहाबुद्दीन, लालू, लक्खी चन्द, राजपत, सादीक, बसीर,इल्ताफ, आजम, ओम प्रकाश, महेंद्र, गयासुद्दीन, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे