Search
Close this search box.

ओती कम्पोजिट में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दतौली-:

ओती कम्पोजिट में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग

संवाददाता जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा

अवैध खनन से लेकर अवैध परिवहन तक फ़तेहपुर जनपद हमेशा चर्चा में रहा है, सरकारें आती जाती रहती है,लेकिन माफियाओ का वर्चस्व बदस्तूर जारी है, योगी सरकार में भी इनके आगे सारे नियम कानून बौने साबित हो रहे है, ताजा मामला ओती कम्पोजिट खण्ड का है, जहां पट्टे धारक मदन गुप्ता द्वारा धड़ल्ले से ट्रैक्टरों एवम ट्रको तय मानक से दुगना मॉल बिक्री की जा रही है, दिन रात लगातार ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टर बेखौफ सड़क पर दौड़ते रहते है, जिम्मेदार लोग चुप्पी साधकर बैठे हुए है, ओवरलोड वाहन जहां नेशनल हाईवे की सूरत बिगाड़ रहे है तो आये दिन हाईवे पर इन्ही ओवरलोड गाड़ियों की वजह से दुर्घटनाये होती रहती है, कल जहाँ ओवरलोड ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया था, परसो ओवरलोड गिट्टी लदे डम्फर ने दतौली के पास सवारियों से भरी जनरथ बस को टक्कर मारदी, जनरथ ड्राइवर की कुशलता के चलते बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी का फरमान हवा मे

कहने को खदानों पर सीसीटीवी कैमरों से ओवरलोडिंग की निगरानी हो रही है, लेकिन मौके पर हकीकत जुदा है। खनन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे खराब ही रहते हैं। तौल के लिए धर्मकांटे नहीं है ,खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने कुछ दिन पहले अढ़ावल पर छापेमारी में व्यवस्था देखकर दंग रह गए थे, वहां लखनऊ मुख्यालय से जुड़ाव रखने को 360 डिग्री पर घूमने वाला कैमरा बन्द मिला था,