रिपोर्ट राजा बाबू गोस्वामी
दिनांक –09.06.2021
थाना –रूपईडीहा
मु0 अ0 सं0 – 171/2021 धारा 418,420,420 आईपीसी थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो वाह तस्करी और रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में वरिष्ठ निरीक्षक श्री ऊदल बहादुर सिंह थाना रूपईडीहा बहराइच में गठित टीम आज दिनांक 09.06.2021 को उप0 निरीक्षक हयात मोहम्मद , हेड कांस्टेबल हरिशंकर प्रसाद, कांस्टेबल वीरेंद्र गुप्ता, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार , डायल 112 कर्मचारी कांस्टेबल महीप शुक्ला , कांस्टेबल राहुल चौधरी और होमगार्ड चालक बलराज सिंह थाना रूपईडीहा बहराइच
द्वारा देखभाल क्षेत्र , शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ग्राम अंटहवा प्राथमिक विद्यालय के पास से एक अदद मोटर साइकिल व 17 अदद साइकिल सहित 39 बोरी में बेशकीमती जड़ीबूटी के साथ अभियुक्त अरविंद पुत्र मंगतराम निवासी दशहरा बाद दाखिला केवलपर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 0171/2021 धारा 418,420,424 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया
