धौलाना में एएसपी ने फोर्स के साथ की गश्त, परखी सुरक्षा व्यवस्था
1-एएसपी ने कस्बे का भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
धौलाना अंकित गौतम। पुलिस अपरअधीक्षक ने बुधवार की शाम को शांति सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कस्बा धौलाना में पैदल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही बाजारों में व्यापारियों से मुलाकात कर हालचाल अपरअधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने पूछा।
अपरपुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने कस्बा धौलाना के बड़ा बाजार, पेठ का चबूतरा, काजीवाड़ा मोहल्ला, आदि मुख्य बाजार/स्थानों में पैदल गश्त किया गया।
अपरपुलिस अधीक्षक ने थाना धौलाना क्षेत्र के मुख्य बाजारो/स्थानो पर भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। तथा गश्त के दौरान दुकानदारों से संवाद कर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु प्रेरित किया गया व भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद सब्जी विक्रेताओं, स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों, रिक्शा चालकों से वार्ता की गई एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी।
अपरपुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने क्षेत्राधिकारी डॉ तेजवीर सिंह एवं थाना धौलाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय को तहसील धौलाना क्षेत्रान्तर्गत भीड़-भाड़, मार्केट वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चैकिंग करने हेतु तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान पिलखुवा सीओ डॉ तेजवीर सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, एसआई सुशील कुमार यादव, एसआई अरुण कुमार, सुमीत कुमार, सुनील कुमार, अर्जुन सिंह, भूपेंद्र चौधरी, शिशुपाल, सुमित कुमार, एवं पर्याप्त पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।