उत्तर प्रदेश: चंदौली:-
(राजेश गोस्वामी)
चन्दौली। तहसील साहबगंज के तिरो गांव में सोमवार को कर्मनाशा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम सोनू सिंह बताया गया।
सोनू अपने परिजनों को सूचित किए बिना सोमवार दोपहर में अकेले नदी मै नहाने के लिए जा पहुचा ।इस दौरान वह नदी के गहरे पानी में उतर गया जिसके कारण नदी के गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि वह सोनू को पूरी रात खोजते रह गये। तभी मंगलवार सुबह मै जयप्रकाश जेपी नाम के एक व्यक्ति ने मृत शरीर को नदी मै बहते हुवे देखा और गांव वालो को सूचित किया। हादसे की सूचना मिलने पर साहबगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।