Search
Close this search box.

इंदागांव में अस्पताल व बैंक की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री से मिले आदिवासी कमार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रिपोर्टर:-मनोज गोस्वामी

स्थान:-मैंनपुर

मैनपुर-इंदागांव में अस्पताल व बैंक की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री से मिले आदिवासी कमार

बाहुल्य गांव के प्रतिनिधि मंडल मंत्री भगत को बताया कि इलाज के आभाव में प्रसव तकलीफ दायक होता है,बैंक भी जरूरी है ।

एंकर:-गरियाबंद-इंदागांव इलाके के 40 गांव के एक प्रतिनिधि मंडल जीप उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में रविवार को राजधानी पहूच जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से भेंट कर पहले उन्हें तीर कमान व खुमरी भेंट किया फिर इंदागांव में 30 बिस्तर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र व राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा स्थापना की मांग किया।इन दोनों के अभाव में किस तरह से जनजाति व आदिवासियों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है उस तकलीफ से भी मंत्री को अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल में गए ग्राम सरपँच राममन नेताम,उपसरपंच रूपसिंह बस्तिया, जनपद सदस्य दीपक मंडावी लोखू बस्तिया,उत्तम बस्तिया, मनोज साहू,रूपेश मसीह,हीरालाल ध्रुव ने बताया कि उनकी समस्या को मंत्री ने गम्भीरता से सुन जल्द ही पुरा करने का भरोसा दिलाया है।

प्रशव की पीड़ा दुखदाई, सामान्य बीमारी का इलाज के लिए भी जाना पड़ता है दूर-प्रभारी मंत्री को सौपे ज्ञापन में बताया कि इन्दागांव के 20 किमी की परिधि में 30 से ज्यादा गांव आते है जन्हा आदिवासी व जनजाति के 35 हजार से भी ज्यादा लोग निवासरत हैं।सामान्य बीमारी के इलाज के लिए भी 40 किमी तय कर मैनपुर मुख्याल स्थित अस्पताल जाना होता है ।प्रसव के ददरम्यान स्थिति दुखदाई हो जाता है,निर्धनता के चलते परिवहन के साधन जुटाने में दिक्कत होती है।मलेरिया व हैजा जैसे गम्भीर बीमारी का भी इलाज की सुलभता नही मिल पाता ।

बैंकिंग सिस्टम से लिंक है सारी योजनाए, इसके लिए भी भटकना पड़ता है-दूसरे ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि आज कल सभी सरकारी योजनाओ में खाते से भुगतान होता है,पेंशन हो या मनरेगा की मजदूरी सभी मे बैंक की मजबूरी,नजदीकी बैंक की दूरी भी कम से कम 30 किमी है।इन बैंकों तक जाये बिना योजना का लाभ सम्भव नही है। इसलिए इन्दागांव में राष्ट्रीय कृत बैंक की साखा स्थापना की मांग किया गया है ।
मंत्री अमरजीत भगत के निवास में भेंट कर ज्ञापन सौपते प्रतिनिधि मंडल