Search
Close this search box.

आदिवासी समाज द्वारा समाज के प्रमुख मुद्दों एवं समस्याओं को लेकर रखा संवाद कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विपक्षी दलों के प्रमुखों से संवाद हेतु आदिवासी युवा महापंचायत का इंदौर में हुआ आयोजन

जोबट/अलीराजपुर: आदिवासी युवा महापंचायत प्रदेश कोर कमेटी एवं आदिवासी छात्र संगठन के आह्वान पर आदिवासी युवा महासम्मेलन नक्षत्र गार्डन ब्रिलियंट कनवेंशन सेंटर सुखलिया इंदौर में छात्र-/ छात्राओं के विभिन्न प्रमुख समस्याओं एवं मुद्दों को लेकर संवाद हेतु आदिवासी युवा महासम्मेलन रखा गया था। इस महासम्मेलन में प्रत्येक जिले से युवाओं को आमंत्रित किया गया था। समाज के प्रत्येक वर्ग एवं नागरिक का अधिकार होता है कि वह सत्तापक्ष और विपक्षी दलों से संवाद कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया जाये, ताकि समस्याओं का समाधान हो सके।इसी परिपेक्ष्य में इंदौर में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री माननीय दिग्विजयसिंह जी एवं जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कमार जी को आदिवासी युवा महासम्मेलन में आमंत्रीय किया गया था। उनके समक्ष छात्रों के हित विभिन्न मुद्दों के साथ ही विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जयस के मध्यप्रदेश प्रवक्ता महेंद्र कन्नौज बाहुबली द्वारा बिंदुवार छात्रों हित एवं समाज हित के मुद्दों का मंच से वाचन कर विपक्षीय दल के नेताओं एवं अतिथियों का ध्यानाकर्षित करवाया जाकर मागों की बिंदुवार सूची सौपी हैं।और सरकार के सामने मुद्दों को उठाने के लिए निवेदन किया गया है।
मुख्य बिंदु में बेकलाक के पदों की भर्ती, प्रत्येक ब्लाक, जिला एवं मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में सर्वसुविधायुक्त शानदार आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण की मांग सहित, महाविद्यालयों में आदिवासी कन्या छात्रावास खोलने, छात्रवासों में सीटों की संख्या बढ़ाने, 9अगस्त विस्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने,व्यापम जैसे परीक्षाओं के लिये परीक्षा सेंटर प्रत्येक जिला निर्धारित करने,जनजातीय कार्य विभाग का नाम बदलकर आदिवासी विकास विभाग के नाम से करने जैसे आदि मुद्दो पर संवाद सामाजिक किया गये है। आदिवासी समाज द्वारा पहली बार विपक्षी दलों के प्रमुखों नेताओं के साथ खुली युवा महापंचायत बुलाकर चेतावनी के साथ अपने प्रमुख मुद्दे रखे। जिस पर माननीय कमलनाथ जी ने कहा आपके सारे मुद्दों पर कमेटी द्वारा गहन चर्चा करेंगी,साथ ही आपके प्रमुख मुद्दों एवं समस्याओं को प्रमुखता के साथ सरकार के समक्ष रखने की बात कही गई है।
आदिवासी युवा संवाद महासम्मेलन में मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिलों से युवाओं ने अपनी सहभागिता निभाई।आदिवासी युवा महासम्मेलन की प्रदेश कोर कमेटी के द्वारा अलीराजपुर जिले की जिम्मेदारी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला – लालसिंह डावर जोबट को सौपी गयी थी।श्रीमति रिंकूबाला डावर ने 18 चारपहिया तूफान वाहनों के साथ अलीराजपुर,सोंडवा,
वालपुर, चान्दपुर, नानपुर, जोबट, भबरा,कट्ठीवाड़ा,उदयगढ़,खट्टाली आदि जगहों से युवाओं के साथ आदिवासी युवा महापंचायत इंदौर में जिले का नेतृत्व करते हुए युवाओं को लेकर महापंचायत में सम्मिलित हुये।अलीराजपूर जिले से जनपद सदस्य श्री सुनील डुडवे,बड़ी हीरापुर,जनपद सदस्य श्री राजूसिंह कनेश,चमारबेग़ड़ा,जनपद सदस्य श्री भगड़ा रावत उम्दा सहित सरपंच श्री सोमला रावत,डाबड़ी सरपंच श्री कदमसिंह जी रावत,कदवाल,सरपंच श्री लक्षमण जी डावर,उबलड सरपंच श्री दिलीपसिंह चौहान थापली,सरपंच श्री हरीश अजनार बयडा, सरपंच श्री कैलास जी चौहान हीरापुर,सरपंच श्री भारतसिंह मौर्य, मशनी,सरपंच श्री लाखन सिंह जी रावत सलखेड़ा, अर्जुन जी सिंगाड,भगत जी भिंडे, कैलास जी सोलंकी, दिलीप जी रावत,सहित बड़ी संख्या में युवा इंदौर महापंचायत में अपनी सहभागिता की गई है।