Search
Close this search box.

आज नौतनवा के व्यापारियों ने छापेमारी के विरोध में मोर्चा खोला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आज नौतनवा के व्यापारियों ने छापेमारी के विरोध में मोर्चा खोला।

महराजगंज–:

जहाँ पूरे प्रदेश के व्यापारियों मे एसआईबी को लेकर उहापोह एवं भय की स्थिति व्याप्त है, वहीं महाराजगंज जनपद के नौतनवां के व्यापारियों में काफी भय और रोष व्याप्त है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने विभाग एवं प्रशासन को अपना विरोध दर्ज कराया।
व्यापारियों का कहना है कि अभी कोरोना के मंदी से व्यापारी उबर भी नहीं पाए है, तब तक छापेमारी शुरु हो गई बॉर्डर भी दो साल बंद था ।
मकानों/ दुकानों का किराया बाकी है, लोग बैंक के कर्ज से भी जूझ रहे हैं, इसलिए सरकार को चाहिए कि वे कार्रवाई तत्काल बंद कर दे। और व्यापारी को समय दें उनको सूचना दें कि वो लोग अपने कागज पत्र को सुधार लें जो टैक्स की लायबिलिटी है और टैक्स को जमा कर दें।
अगर इस पर व्यापारी नहीं मानता है फिर उसे रिमाइंडर दे कर के फिर कार्यवाही करे।
व्यापार मंडल नौतनवां के नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने जुलूस निकाला।
इस कार्यक्रम में रतन गुप्ता, विंध्याचल अग्रहरी,सरदार अमरिंदर सिंह, रवि मद्धेशिया, अमरजीत श्रीवास्तव, सागर जायसवाल, जमाल अहमद, मनोज श्रीवास्तव, विनोद मद्धेशिया, जमाल अहमद राहुल जयसवाल, इमरान अहमद, पिंटू जायसवाल, अब्दुल वहाब, रिंटू अग्रहरी, निजाम अहमद, सोनू सिंह आदि व्यापारिय एवम् पदाधिकारीगण मौजूद थे।