महराजगंज: आईजीआरएस के निस्तारण में महराजगंज जिला एक बार फिर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियन बना है। शिकायतों के निस्तारण में सदर तहसील को पहला स्थान मिलने पर डीएम डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम और उनकी टीम को बधाई दी है। इसके पूर्व भी महराजगंज जनपद को शिकायत निस्तारण मामले में प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने में सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम की बड़ी भूमिका रही है। शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में प्रदेश स्तर से हर माह रैंकिंग जारी की जाती है। आइजीआरएस (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली) में सीएम हेल्पलाइन, तहसील दिवस, पीजी पोर्टल, सहित विभिन्न माध्यमों से आने वाली शिकायतों को शामिल किया जाता है।
बातचीत के दौरान सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने बताया कि इसकी नियमित समीक्षा की जाती रही। निस्तारण की आख्या गुणवत्तापूर्ण न मिलने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया। समय-समय पर अधिकारी व शिकायतकर्ता दोनों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराया गया और जरूरी होने पर मौके पर भेजकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया गया। कुछ मामलों में वेतन बाधित करने से लेकर निलंबन तक की कार्रवाई की गई। व्यवस्था के परिणाम स्वरूप जनपद की आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लगातार सुधार देखने को मिला और लगातार दूसरी बार जनपद महराजगंज की सदर तहसील ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूरे प्रदेश में जनपद महराजगंज को प्रथम स्थान मिलने पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, एसपी डॉ कौस्तुंभ, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, सीडीओ संतोष कुमार, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, सीओ सदर अजय सिंह चौहान सहित जिले के तमाम अधिकारियों ने एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम को बधाई दी है।