Search
Close this search box.

अस्थानिये थाना से न्याय ना मिलने पर लड़की के पिता ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से लगाईं न्याय की गुहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बहराइच

 

विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखैहिया के ग्राम महराज नगर जलील अहमद पुत्र इंन्सान अली ने अपनी लड़की की शादी तीन वर्षों पूर्व उसी थाना क्षेत्र के बाबागंज
पुरानी बजार मोटे पुत्र लौंडऊ के साथ शादी किया था जो लड़की के पिता का आरोप है दहेज कमी रह जाने के कारण से मेरी बेटी को प्रताड़ित आये दिन करने लगे मांग को पूरा ना होने के कारण से आये दिन मारते पीटते थे एक दिन उसे मारपीट कर गायब कर दिया और लड़की के पिता जलील अहमद को फोन कर बताया कि तुम्हारी लड़की कहीं भाग गई है लेकिन काफी ढूंढने के बाद जरीना का कोई पता नहीं चला इस पर लड़की के पिता ने स्थानीय थाना में थाना प्रभारी को 13/09/2020 को प्रार्थना पत्र दिया व बाबागंज पुलिस चौकी मे चौकी इंचार्ज को प्रार्थना पत्र देकर जरीना की तलाश व मोटे के खिलाफ गुहार लगाई की मेरी पुत्री जरीना को मार पिट कर उसके पति मोटे पुत्र लौंडाऊ ने कहीं गायब कर दिया है लेकिन पुलिस मामले को लेकर पीड़ित पिता के लड़की का सुराग नहीं लगा सकी लेकिन पीड़ित पिता अपनी लड़की जरीना के खोज के लिए गुहार लगाता रहा थाना व चौकी का चक्कर लगाता रहा फिर उसे चौकी इंचार्ज ने आश्वासन दिया कि जलील भाई जल्द ही आपके लड़की का पता चल जाएगा लेकिन कोई पता अभी तक नहीं लगा फिर थाना व बाबागंज चौकी का चक्कर लगाता रहा फिर स्थानीय पुलिस से न्याय की आशा ना मिलने पर निराश होकर पीड़ित पिता जलील अहमद नानपारा क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी को 13/10 /2020 को प्रथना पत्र दिया लेकिन पीड़ित जलील अहमद का कहना है की मुझे कोई कार्यवाही नजर नहीं आई
केवल मुझे पुलिस द्वारा आश्वासन कि आप को न्याय मिलेगा आपकीे लड़की की पुलिस द्वारा खोज किया जा रहा है लेकिन मेरी लड़की कि कोई पता नहीं चला फिर काफी निराश होकर
आज जरीना के पिता जलील अहमद ने बहराइच पुलिस अधीक्षक व बहराइच जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई पीड़ित जलील अहमद का कहना है कि अभी तक मेरी बेटी जरीना का पता भी नहीं लगा और मोटे पुत्र लौडाऊ ने फिर शादी कर लिया जब कि पीड़ित लड़की का पिता जलील अहमद ने शिकायत की है कि मोटे ने मेरी बेटी के शादी से पहले भी एक और शादी की थी लेकिन मुझे पहले पता नहीं था आपने लड़की से शादी कर दिया लेकिन अभी तक लग भग एकवर्ष बीतने वाले हो चुके हैं मेरी लड़की को गायब हुए लेकिन मेरी लड़की की कोई भी पता भी नहीं लगा पाया है लेकिन मुझे सूत्रों द्वारा पता चला है कि फिर मोटे पुत्र लौंडाऊ ने फिर शादी कर लिया है
इस से अब जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक बहराइच से उसने न्याय की गुहार लगाई है
अब देखना यह है कि तेजतर्रार एसपी सुजाता सिंह क्या कार्रवाई करती हैं अब देखना यह है कि
पीड़ित को न्याय मिलेगा या नहीं

रिपोर्ट राजा बाबू गोस्वामी भारत केसरी न्यूज एजेंसी बहराइच