महराजगंज- अवैध शराब बनाने वालों के विरूद्ध sdm सदर मोहम्मद जसीम का चला डंडा।
जनपद में व्यापक अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्रवाई।
जनपद महराजगंज के ग्राम सभा चेहरी में अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध sdm सदर मोहम्मद जसीम एवं आबकारी इस्पेक्टर टीम द्वारा की गई कङी कार्रवाई।
मिली सूचना के अनुसार sdm सदर मोहम्मद जसीम ने बताया कि ग्राम सभा चेहरी में जब टीम सहित जांच करने पहुंचे तो वहां पर 150 किलो लहन एवं 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जिसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पकड़े गए दोषियों के खिलाफ fir दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वही मिली सूचना के अनुसार मौके पर सदर sdm मोहम्मद जसीम ने ग्राम सभा जंगलफरजनदॶली मे भी बड़ी कार्यवाही की।
ग्राम सभा जंगलफरजंदअली में 300 किलो लहन और 20 लीटर कच्ची शराब को मौके पर बरामद कर नष्ट किया गया।
सदर sdm मोहम्मद जसीम में बताया कि कलावती देवी नाम की एक महिला को अवैध शराब बनाने के विरुद्ध गिरफ्तार किया गया है एवं उसके विरुद्ध fir दर्ज भी किया गया है।
सदर sdm के साथ आबकारी विभाग की टीम भी रही उपस्थित।
sdm सदर ने बताया कि मिली सूचना के अनुसार हम लगातार अवैध शराब बनाने वालो के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं उन्होंने बताया कि अवैध शराब बनाना कानूनन अपराध है। अवैध शराब बनाते हुए अगर कोई पकड़ा गया उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा। जनपद में लगातार टीम द्वारा जांच और निगरानी की जा रही है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।