चन्दौली पुलिस ने दो शातिर अंतर्राज्यीय चोरों को पकड़ा
चोरी की 04 बाइक बरामद
रात्रि चेकिंग / सरप्राइज चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े।
जनपद चंदौली के थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 04 चोरी की बाईक बरामद
जनपद में तथा जनपद के बाहर कई जगह से कर चुके हैं वाहन चोरी।
चोरी किए गए वाहनों का नम्बर प्लेट खोलकर वाहनों को बेचा जाता था।
अय्याशी के लिये चोरी के वाहनों को औने-पौने दामों में बेचते थे ऑटो लिफ्टर शातिर चोर
अंतर्राज्यीय आटो लिफ्टर गैंग चोरी करने के बाद अन्य जनपद व अन्य प्रान्तो मे वाहनो की करते थे विक्री।