मेेेरठ:- हज़रत हाफिज़ सैय्यद मुहम्मद इब्राहीम शाह साहब कादरी राजशाही का 71 वाँ सालाना उर्स ए इब्राहीमी कादरी राजशाही पूरी शानो शौकत के साथ मनाया गया, जिसकी सरपरस्ती दरगाह के सज्जादाह नशीन मौलाना हमीदुल्लाह खान राजशाही ने की सदारत मुफ्ती रहमत उल्लाह ने की निजामत कारी इसरार रज़ा राजशाही ने की
तिलावत ए कुरान ए पाक से कारी आबिद व कारी नईम ने महफिल का आगाज़ किया जिसमे मुफ्ती आज़म मेरठ मुफ्ती इश्तियाकुल कादरी नेअपनी तकरीर में कहा हाफिज़ इब्राहीम
एक ऐसे सच्चे बुजुर्ग थे जो आज के दौर में देखने को नही मिलते जिन्होने अपनी पूरी जिन्दगी यादे खुदा और मख्लूक़ की खिदमत में गुज़ार दी आपने कभी भी जाती धर्म ऊँच नीच का भेद भाव नही किया और अपनी 2700 बीघा ज़मीन गरीबों को बाट दी उन्ही के नक्शे क़दम पर चलते हुए हज़रत अलीमुल्लाह शाह मुल्लन मियां ने
अपनी पूरी जिन्दगी सादगी से गुज़ार दी मुफ्ती रहमत उल्लाह ने कहा की आज इस दरगाह के सज्जादह नशीन मौलाना हमीदुल्लाह खान राजशाही अपने दोनो बुजुर्गो के नक्शे क़दम पर चलकर दीन और दुनिया की खिदमत कर रहे है और उन्होने कहा की कुँवर बासित अली आज प्रदेश अध्यक्ष बने कल राज्य मन्त्री केंद्रीय मन्त्री भी बने गे कीयोकी यहाँ जो आगया वोह खाली नही जाता यहाँ दीन और दुनिया दोनो मिलती है
जिसमे मुख्य अतिथि कुँवर बासित अली प्रदेश अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा भाजपा विशिष्ट अतिथि अमील शमशी प्रदेश उपाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा भाजपा जावेद मालिक क्षेत्रीय
अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा भाजपा क़दीम आलम एडवोकेट क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा भाजपा कार्य क्रम के संयोजक मौलाना हमीदुल्लाह खान राजशाही संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मँच मेरठ प्रान्त उलमा प्रकोष्ट सज्जादाह नशीन दरगाह इब्राहीमया सरावाह शरीफ चादर पेश की गई गुल पाशी की लंगर भी पेश किया गया और उसके बाद दरगाह के सज्जादाह नशीन मौलाना हमीदुल्लाह खान राजशाही ने अपने मुल्क ए हिंदुस्तान की तरक्की अमन शान्ति वा भाई चारे की दुआ की जिसमे सैकड़ों लोगो ने आमीन कहा उर्स में शरीक हुए हाजी दीन मोहम्मद ,मौलाना शम्श कादरी, कारी नईम ,सूफी मोहम्मद अली ,गज़ाला खान ,पैगाम खान असद उल्लाह खान ,अशरफ़ उल्लाह खान , शकील खान ,शमशाद खान ,ताहिर, फिरोज, निशात खान ,ईस्तेखार खान, हाजी अब्दुल करीम, सलाहुद्दीन, रियासत, इंतिज़ार सूफी जाहिद ,जिया उल्लाह, अहमद उल्लाह ,समीर उल्लाह, बशारत उल्लाह ,सोनू ,सूफी शफीक ,सूफी अशफाक, समीह खान ,हाफिज़ दानिश, महफूज ,बजरुद्दीन, इमरान हापुड़ ,जुल्फिकार ,सूफी नईम, फजरुद्दीन ,शोएब खान, शकील खान सहित सैकड़ों लोगो उपस्तिथित रहे.
हज़रत हाफिज़ सैय्यद मुहम्मद इब्राहीम शाह साहब कादरी राजशाही का 71 वाँ सालाना उर्स ए इब्राहीमी कादरी राजशाही पूरी शानो शौकत के साथ मनाया गया
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
18 मई 2022 का मृतक बना भाजपा का जिला प्रतिनिधि
Bharat Kesari News
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News
18 मई 2022 का मृतक बना भाजपा का जिला प्रतिनिधि
Bharat Kesari News
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News