बड़़हराबरईपार/महराजगंज: होली शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले भर में पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है। शुक्रवार को एसडीएम सदर, सीओ अजय सिंह चौहान ने भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। होली पर्व के मद्देनजर जिले के सदर एसडीएम ने चौकसी तेज कर दी है। बड़हरा बरईपार क्षेत्र में सघन गश्त के निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते पुलिस बल ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति और भाईचारे की अपील की। बातचीत के दौरान एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम ने कहा कि लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों से मिलकर शांति बनाए रखने की अपील की गई है। आगामी त्योहार को देखते हुए फ्लैग मार्च की जा रही है। एसडीएम सदर ने कहा कि कहीं पर भी नई परंपरा नहीं शुरू होनी चाहिए, कोई नई परंपरा डालने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होली पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
त्योहार में शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिए थाना क्षेत्रों में पुलिस बलों ने पैदल गश्त किया। पुलिस ने गश्त के दौरान लोगों को भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। गस्त के दौरान सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी दशा में सौहार्द में खलल नहीं आने दिया जाएगा। यदि कोई भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस उससे सख्ती के साथ निपटेगी। इस मौके पर थाने के एसओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।