इंग्लैंड का विम्बले स्टेडियम यूरो कप 2020 के फाइनल का गवाह बना। इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इटली की टीम जहां खुशी से झूम रही थी, वहीं इंग्लैंड टीम और उसके फैन्स काफी निराश थे। घर पर खेलने के कारण इंग्लैंड की टीम फेवरेट थी, मगर इटली की टीम ने सबको गलत साबित कर दिया। दुनियाभर में खेल जगत की हस्तियों ने इटली को उनकी इस जीत पर बधाई और इंग्लैंड को सांत्वना दे रहे हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस इंग्लैंड की इस हार पर फब्तियां कस कर उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं।
इंग्लैंड की इस हार के बाद कीवी क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने एक ट्वीट किया जो अब वायरल हो गया है। उन्होंने लिखा है, ‘मुझे समझ नहीं आया, इंग्लैंड के पास ज्यादा कॉर्नर थे, वो विजेता हैं।’ इस मैच में इंग्लैंड का कॉर्नर काउंट इटली से ज्यादा था। इंग्लैंड के पांच कॉर्नर वहीं इटली के तीन कॉर्नर थे। इससे पहले एक और कीवी क्रिकेट जेम्स नीशम ने ट्वीट कर इंग्लैंड की इस हार पर व्यंग किया।
यह ट्वीट साफतौर पर इंग्लैंड की क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 जीत पर तंज था। 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया था। उस फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ने ही 241 रन बनाए, और फाइनल सुपर ओवर में पहुंच गया, जब सुपर ओवर में भी कोई नतीजा नहीं निकला, तो इंग्लैंड को बाउंड्री काउंट के आधार पर वर्ल्ड चैंपियन घोषित कर दिया गया। आईसीसी के इस नियम की खूब आलोचना हुई। अब इंग्लैंड की यूरो 2020 की हार पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी उनके ऊपर कटाक्ष कर रहे हैं।