Search
Close this search box.

स्काउट गाइड के छात्रों ने तपती गर्मी में राहगीरों को पिलाया पानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पीलीभीत उत्तर प्रदेश

स्काउट गाइड के छात्रों ने तपती गर्मी में राहगीरों को पिलाया पानी

पीलीभीत पूरनपुर। स्काउट भवन पीलीभीत के जिला संगठन कमिश्नर अभिषेक पांडे एवं शालिनी पांडे के निर्देशन में रविवार को घुंघचाई चौराह पूरनपुर में जल सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूरनपुर तहसील के स्काउट और गाइड के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक स्काउट और गाइड के छात्रों ने पूरनपुर घुँघचिहाई चौराहे पर एकत्र होकर सुबह 11 बजे शिविर का शुभारंभ हुआ।
स्काउट और गाइड के छात्रों ने राहगीरों को तपती धूप में राहत देने के लिए शीतल जल सेवा का आयोजन किया। नगर के कई गणमान्य लोग भी पहुंचे। जिन्होंने इस आयोजन की सराहना की। यह आयोजन जिला स्काउट प्रशिक्षक सियाराम कुशवाहा के तत्वाधान में हुआ। इस मौके पर योगेश मौर्य जिला स्काउट प्रशिक्षक, अनूप राठौर, दुर्वेशशर्मा, कपिल, विशाल, हर्ष, राजीव, नरेंद्र, चंद्रमोहन, गुरप्रीत सिंह, कुलवीर सिंह, सुमित कुमार, शिवम, रंजीत कुमार, अनामिका, काजल, शहनाज आदि स्काउट और गाइड के छात्र उपस्थित रहे।

पीलीभीत से ब्यूरो चीफ रमेश कुमार की रिपोर्ट