
महराजगंज :- नौतनवा के सीओ अजय सिंह चौहान ने अप्राकृतिक दुष्कर्म एवं एससी/एसटी से संबंधित अभियोग का वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मात्र 4 दिवस में निस्तारण कर दिया गया। ये कोई पहला निस्तारण नही है सीओ जब महराजगंज के सर्किल ऑफिसर थे तब भी कई दर्जन अभियोग का निस्तारण 2 से 3 दिनों के भीतर किया है। जबकि इस तरह की विवेचनाओं के निस्तारण हेतु समय सीमा 60 दिवस निर्धारित हैं।
सीओ ने कहा कि मई माह में नौतनवा थाने में एक अभियोग पंजीयन किया गया था जिसमे वादिनी ने 5 वर्ष के नाबलिक बच्चे द्वारा 13 वर्ष के बाल अपचारी द्वारा घर में घुसकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। और विवेचना चल रही थी।उक्त विवेचना सीओ नौतनवा द्वारा की जा रही थी।सीओ द्वारा अनवरत विवेचना की गई परिणाम स्वरूप अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 4 दिनों के अंदर ही बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस कब्जा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड महराजगंज के समक्ष प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह गोरखपुर भेजा गया
