सामंती शक्तियों के झांसे में नहीं आनेवाली मांझी की जनता
अन्याय के खिलाफ सामाजिक न्याय की हमेशा गूंजती रहेगी आवाज
साम्प्रदायिक व सामंती मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दूंगा : डॉ सत्येंद्र यादव

छपरा /कोपा : साम्प्रदायिक व सामंती मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दूंगा उक्त बातें मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने कहीं. वे रविवार को कोपा में आयोजित कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन के दौरान सैकड़ों के तादाद में उपस्थित छात्र मजदूर व किसानों को सम्बोधित कर रहे थे उन्होनें कहा कि मांझी की अमन पसंद सम्मानित जनता ने जो दायित्व मेरे कंधों पर सौंपा है उसे हर-हाल में निभाना हमारी जिम्मेदारी है।साथ ही उन्होंनें यह भी कहा कि देश के अंदर पूंजीवादी हिन्दुत्व कार्पोरेट निजाम का मुकाबला करने के लिए बिहार के महागठबंधन की सातों पार्टियां कमर कस चुकी है।इस बार मोदी के झांसे में देश की जनता नहीं आनेवाली है।उसे तेल एवं आटा जैसे खाद्य सामग्रियों की दिन पर दिन बढ़ती कीमतों ने आसमान दिखा दिया है।महंगाई आज अपने चरम सीमा पर है।अच्छे दिनों का वादा कर आई मोदी सरकार ने आम जनमानस को धोखा दी है।बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी होती जा रही है और साम्प्रदायिक ताकतें हावी होती हुई नफरत का बीज बोने में लगी हुई है।ऐसे में जनविरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष की संयुक्त राह को मजबूत करते हुए जनता के बेहतर जीवन-यापन के लिए निजीकरण,और मजदूर वर्ग विरोधी तथा किसान विरोधी नीतियो के खिलाफ लडने हेतु खून का कतरा भी देना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा और सामाजिक न्याय की आवाज को दबने नहीं दूंगा।वहीं पार्टी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं को अपने संदेश में कहा कि यह लडाई केवल एक पार्टी के विधायक की नहीं है बल्कि आप सभी सजग सदस्यों की भी है। यह लडाई लाखों-लाख करोड़ जन-जन के लिए है जिन्हें राम की नहीं रोटी की जरूरत है।यहीं इस समय का सबसे बड़ा धर्म है इसलिए जनता के हित में लडना जरूरी है इतना ही नहीं विधायक ने स्पष्ट कहा कि अन्याय के खिलाफ सामाजिक न्याय की हमेशा आवाज गूंजती रहेगी सम्मेलन को सीपीएम के जिला सचिव बटेशवर महतो,सुनील राय,अरुण तिवारी,शिक्षक नेता उदयशंकर गुड्डू’,डा.राजेश यादव आदि ने संबोधित किया ।अध्यक्षता केदारनाथ शर्मा तथा मंच संचालन जुबैद खां ने किया ।मौके पर प्रह्लाद राम,सैफुद्दीन रहमान, मिथलेश यादव ,उमेश यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
