प्रतापगढ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संडवा चंद्रिका के पूर्व एम ओ आई सी ( चिकित्सा अधीक्षक) का ऑडियो बताया जा रहा है जो की सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है
पूर्व चिकित्सा अधीक्षक के बिगड़े बोल अभद्र भाषा का किया उपयोग, भाजपा के मंडल अध्यक्ष समेत प्रधानमंत्री भारत सरकार को दिया गाली जिसका ऑडियो वायरल हुआ
पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील यादव का स्थानांतरण जनपद अमेठी में हो गया है किन्तु डेरा डाल रखा है संडवा चंद्रिका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर, पूर्व चिकित्सा अधीक्षक का विवादों से है पुराना नाता
स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक समेत हो गये हैं बेलागाम आये दिन करते मरीजों तिमारदारों से अभद्र व्यवहार और दर्ज करवाते झूठा मुकदमा सरकार कार्य बाधा आदि,
आपको अवगत करा दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामगढ़ के स्वास्थ्य कर्मियों ने दिनांक 16/08/22 को कंडोम लेने के विवाद में एक युवक को ड्रेसिंग रूम में बन्द करके पीटा था युवकों ने थाना संग्रामगढ़ में तहरीर दिया किन्तु कोई कार्यवाही नही हुयी खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार पर चिकित्सा अधीक्षक ने झूठा मुकदमा सरकार कार्य बाधा अभद्र व्यवहार आदि दर्ज करवा दिया गया जब कि वीडियो साक्ष्य व अन्य साक्ष्य होने के बावजूद, पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार चिकित्सक ने हड़ताल कर देने की बात पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया
“खैर ईश्वर के यहाँ देर है अंधेर नहीं है ”
चिकित्सक के अभद्र टिप्पणी पर प्राप्त जानकारी अनुसार थाना अंतू में मुकदमा दर्ज किया गया है
जनपद प्रतापगढ़ में डाक्टर वर्षों से रहने की वजह से मनमानी हो गये हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया कि कोई भी एक जगह पर तीन वर्ष और जिले में छः वर्ष तथा मंडल में दस वर्ष से ज्यादा नही रह सकता है लेकिन प्रतापगढ़ में अधिकतम डाक्टर एक ब्लाक में दस साल से ढेरा डाले हुए हैं,
ब्लाक से तो छोड़िये जिले से बाहर नही गये हैं महराज जी भी आदेश पर आदेश जारी करते हैं और उस पर संज्ञान कम लेते हैं
उक्त प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी एम शुक्ल जी का कहना है कि वायरल ऑडियो में डाक्टर सुनील यादव जनपद अमेठी में नियुक्त हैं जिला प्रतापगढ़ से उनका स्थानांतरण विगत माह हो चुका है