Search
Close this search box.

साधु-संतों के सानिध्य में हुआ श्री विश्वकर्मा प्रीमियर लीग का आगाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

साधु-संतों के सानिध्य में हुआ श्री विश्वकर्मा प्रीमियर लीग का आगाज

जिलेभर से 19 टीमें ले रही हैं हिस्सा

बागरा. कस्बे के सांवलाजी मंदिर के सीमावर्ती गो सेवा मैदान में सुथार समाज ढंढार क्रिकेट कमेटी द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा प्रीमियर लीग का भव्य आगाज सोनाणा धाम सारंगवास के योगी विक्रमनाथ महाराज एवं नून मठ के रामपुरी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ। टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ कांतिलाल रावल व कमलेश पंडित के मार्गदर्शन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना व राष्ट्रगान गायन के साथ किया गया। कार्यक्रम में नून मठ के रामपुरी महाराज का माला, शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया।

सुथार समाज अपने आयोजनों से छत्तीस कौम का दिल जीतता है : रामपुरी महाराज

इस अवसर पर टूर्नामेंट में शामिल होने वाली विभिन्न टीमों व उपस्थित समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए नून मठ के रामपुरी महाराज ने सुथार समाज द्वारा नून गांव में पूर्व में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की प्रशंसा की और कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत होती रहती है, लेकिन टूर्नामेंट में जो अनुशासन, साहस, धैर्य और विवेक का तारतम्य देखने को मिलता है, वह पूरे समाज की जीत है। सुथार समाज अपने आयोजनों से छत्तीस कौम का दिल जीतता है। समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता, सभी समान भाव से अपनी जिम्मेदारियों व दायित्वों का निर्वाह करते हैं।

उन्होंने कहा कि खेल की हमारे जीवन में भूमिका किसी से छिपी नहीं है। खेल गतिविधियों के माध्यम से समाज की सुप्त चेतना का जागरण होता है और कर्मठता, एकता और सामूहिकता का परिचय मिलता है। उन्होंने कहा कि कल सूर्याग्रहण होने के कारण रामा श्यामा का पर्व नहीं मनाया गया इसलिए आज गांव-कस्बों में यह पर्व मनाया जा रहा है। नून मठ में आज कई धर्मप्रेमी इस पर्व में शरीक होंगे इसलिए समय व्यस्तता के कारण पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहना संभव नहीं है। लेकिन एक दिन पूरा मैच देखने जरूर आऊंगा।

बल्ले से गेंद को उछाल कर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

संबोधन के बाद रामपुरी महाराज ने बल्ले से गेंद को उछाल कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। महाराज ने पहली ही बॉल में छक्का लगाकर समाज बंधुओं का दिल जीत लिया। इसी तरह सोनाणा धाम सारंगवास के योगी विक्रमनाथ महाराज के शिष्य महेशनाथ महाराज ने भी बल्ले से गेंद को उछाल कर श्री विश्वकर्मा प्रीमियर लीग की शुरुआत की।

समाजबंधुओं ने किया अतिथियों का स्वागत

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में विभिन्न गांवों से उपस्थित हुए विशिष्ट अतिथिगणों का माला, साफा, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर अनुमोदन किया गया। इस मौके पर संपतलाल सुथार बागरा, शंकर सुथार आकोली, इंद्र सुथार आकोली, महेंद्र सुथार देलदरी, नरेश सुथार सांथू, विरालाल सुथार सांथू, प्रकाश सुथार आकोली, मुकेश सुथार आकोली, कपुर सुथार रेवत, रणछोड़ सुथार बागरा, जवान सुथार बागरा, किशन सुथार बागरा, कैलाश सुथार डूडसी, अर्जुन सुथार आकोली, जगताराम सुथार बागरा, हिमताराम सुथार आकोली एवं दिनेश सुथार आकोली का माला, साफा, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर समाज बंधुओं द्वारा स्वागत व अनुमोदन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन दिनेश सुथार दीगांव के द्वारा किया गया।

खेलों से बढ़ता है भाईचारा, एकता की जगती है भावना : योगी विक्रमनाथ महाराज

सोनाणा धाम सारंगवास के योगी विक्रमनाथ महाराज ने समाज बंधुओं से चर्चा के दौरान कहा कि खेलों से समाज में भाईचारे का भाव बढ़ता है और एकता की भावना जगती है। आज की भागती-दौड़ती जीवनशैली में धनार्जन की बढ़ती वृत्ति के कारण खेल की भावना समाप्त होती जा रही है। मैदानी खेलों के प्रति उत्साह मोबाइल गेम्स के बदौलत खत्म हो रहा है। ऐसे में सुथार समाज ढंढार क्रिकेट कमेटी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट खेलों के प्रति हमारे युवाओं का उत्साह जागृत करने वाला श्लाघनीय कदम है। इस तरह के आयोजन होने से समाज में मेल-मिलाप और नई ऊर्जा का प्रस्फुटन होता है।

जिलेभर से 19 टीमें ले रही हैं हिस्सा

1. ढंढार – 11
2. राइजिंग स्टार (बागरा)
3. बागरा सीनियर (बागरा)
4. थार- 11 (बागरा)
5. आपेश्वर क्लब (आकोली)
6. सुथार चैलेंजर (आकोली)
7. ए-1 स्टार (आकोली)
8. आपेश्वर – 11 (आड़वाड़ा)
9. सियाणा सुपर किंग – (सियाणा)
10. स्टार 11 (चांदना)
11. बोरा-11 (गाँव)
12. रॉयल्स 11 (दीगाँव
13. एस.टी.एफ., चुरा
14. जे. सी. डी. देलदरी
15. रॉयल 11, डूडसी
16. राठौड़ 11, सांथू
17. जालोर रॉयल, जालोर
18. सुथार पैंथर, हरजी
19. वी. के. एस., आहोर

जीतने वाली टीम को आकर्षक ईनाम

इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को ईनाम 31000/- एवं ट्रोफी, उपविजेता टीम को ईनाम 15000/- एवं ट्रोफी, मैंन ऑफ़ दी सीरिज ईनाम 11000/- एवं ट्रोफी, मैंन ऑफ़ दी मैच ईनाम 501/- एवं ट्रोफी दी जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर समाज सुथार युवा मंडल के अध्यक्ष अशोक सुथार, संपतलाल सुथार, रमेश सुथार, अमराराम सुथार नून, छगनलाल सुथार सांथू, उकाराम सुथार नून, सतीश सुथार, जितेंद्र सुथार, देवेन्द्रराज सुथार, जेठालाल सुथार नून, जोराराम सुथार नून, मांगीलाल सुथार, प्रकाश सुथार, शंकर सुथार, लालाराम सुथार, जोगेंद्र सुथार, जोराराम सुथार, भरत सुथार, रूपेश सुथार समेत कई समाज बंधु मौजूद रहे।