Search
Close this search box.

सस्पेंड हुईं विनेश फोगाट को मिला पीएम का साथ, नरेंद्र मोदी ने ऐसे बढ़ाया महिला पहलवान का हौसला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को अनुशासनहीनता के लिए अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। विनेश ने इसके बाद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) से माफी मांग ली है, लेकिन अभी उनका सस्पेंशन वापस नहीं लिया गया है। विनेश को इस पूरे विवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपोर्ट मिला है। पीएम ने टोक्यो ओलंपिक में अब तक का अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड सात मेडल जीतकर स्वदेश लौटे भारतीय एथलीटों के साथ ब्रेकफास्ट पर मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बात की और खेलों को लेकर उनसे चर्चा भी की। 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान मोदी ने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, महिला पहलवान विनेश फोगाट और अन्य खिलाड़ियों से बातचीत की। मोदी ने खिलाड़ियों के साथ हुई मुलाकात का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

इस दौरान पीएम ने विनेश फोगाट से पूछा, ‘और विनेश…यह तो मेरे ही परिवार की है… क्या बेटे बहुत गुस्सा आ गया था। इतना गुस्सा नहीं करते। आप बहुत अच्छा खेली हैं और पूरे परिवार ने अब तक बहुत अच्छा किया है। विनेश निराश नहीं हो सकती। मैंने सुना है कि टोक्यो से आने के बाद भी तुम किसी को मिलती नहीं थी। ये तरीका सही नहीं है।’ विनेश भी पीएम के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘ सर इतनी मेहनत के बाद भी मेडल नहीं आता है, तो दुख होता है।’ इस पर प्रधानमंत्री ने विनेश का हौसला बढ़ाते हुए कहा, ‘खिलाड़ी की जिंदगी में हारना तो बाएं हाथ का खेल होता है। यह तो खेल का हिस्सा है। जीत को कभी सिर पर चढ़ने मत दो, और हार को मन में बसने न दो। यह मंत्र जीवन में बहुत जरूरी है।’

मोदी ने कहा कि किसी भी महासंघ को एथलीटों के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए था और उन्हें अपने एथलीटों को सपोर्ट करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा ‘ये वे एथलीट हैं, जो 130 करोड़ लोगों में से निकल कर सामने आए हैं। आप सब यहां तक पहुंचकर दूसरों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हैं। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अपना एक अलग ही महत्व है। देश को आपकी भागीदारी पर गर्व है और वे आपसे बहुत खुश हैं। अगर आप सब जीतते हैं तो देश और ज्यादा खुशियां मनाता है। हमें खिलाड़ी और उनकी उपलब्धियों का सम्मान करना चाहिए।’

संबंधित खबरें

Source link