Search
Close this search box.

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव का हुआ आगमन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महराजगंज: शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव का आगमन हुआ। सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष रिबु श्रीवास्तव  का महराजगंज- सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर महिला नेत्री बिंदु यादव एवं मदन गोपाल यादव विधानसभा अध्यक्ष फरेंदा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। तत्पश्चात काफिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के नेतृत्व सभी समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा सम्मान की दृष्टि से देश में सबसे सुरक्षित कोई पार्टी है तो उस पार्टी का नाम समाजवादी पार्टी है । आज़ादी के संग्राम में समाजवादी आंदोलन से निकली महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में सबसे असुरक्षित कोई महसूस कर रहा है तो महिला समाज है। उत्तर प्रदेश की सरकार में आए दिन हत्या लूट बलात्कार और छिनैती चरम पर है हाथरस एवं उन्नाव की बलात्कार की घटना भरा ही नहीं था कि मां और बेटी को कानपुर देहात में जलाकर मार दिया जाता है। दुर्गा रूपी मां और बहनों के साथ अन्याय जो भारतीय जनता पार्टी के सरकार में हो रहा है आने वाले दिनों में हम महिलाएं उसका मुंहतोड़ जवाब देंगी ‘अच्छे दिन’ लाने वाले जहां रसोई गैस का दाम बढ़ाकर महंगाई में बेतहाशा वृद्धि करने पर आमदा हो गए हैं । इस अवसर कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और सुमन ओझा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार में जहां महिलाओं के सम्मान के लिए ‘वूमेन पावर लाइन 1090’ का इजाद किया गया वही गांव शहरों की गरीब महिलाओं के लिए “समाजवादी पेंशन” देकर दूरदर्शी सोच माननीय अखिलेश यादव ने प्रदर्शित किया ।

नि.जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि “पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां” हमारी बेटी उसका कल एवं कन्या विद्या धन योजना के अंतर्गत बेटियों को लाभान्वित करने के लिए समाजवादी सरकार ने सदैव प्रयास किया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, विद्रेश कनौजिया, दिलीप शुक्ला, सुमन ओझा, इन्दु देवी, बिन्दु यादव, शीला गौतम, गीता रत्ना पासवान, सुनीता जायसवाल, संजीला गौतम, शकुंतला देवी, अनीता द्विवेदी , जितेंद्र यादव, तसव्वर हुसैन, इंदु देवी, लैलतुन निशा, सतपाल यादव, विजय जायसवाल, विजय यादव, प्रफुल्ल चंद्र सागर, विजय यादव, विश्वनाथ मद्धेशिया, शिवनाथ मद्धेशिया, बिंदा सैनी, आशुतोष शुक्ला, सूरज यादव, राजेश निषाद, मासूम अंसारी, राममिलन गौड़, विद्यासागर यादव, लालू यादव, इंद्रासन यादव, रफीउल्लाह, शमशाद आलम अशोक जायसवाल, दीपक गौड़, प्रदुमन पटेल, घनश्याम शुक्ला, हीरालाल जख्मी, राहुल शर्मा, विनोद जायसवाल, सहित तमाम नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।