महराजगंज- कौशल किशोर तेज प्रताप पीजी कॉलेज बागापार में 106 स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा की आवश्यकता महसूस हुई। यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आपकी मजबूरी को महसूस किया। गरीब परिवार के बच्चो के पास संभव नहीं था। हमारी सरकार ने संभव कर दिखाया। उन्होंने कहाकि सरकार की मंशा है कि छात्र पढ़ें और बढ़े। विधायक ने कहा कि सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और निरंतर छात्रों को ऐसे संसाधन मुहैया करा रही है जिसके आधार को ऑनलाइन और डिजिटल एजुकेशन प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत करोड़ों मोबाइल और टेबलेट वितरण किया है इतनी बड़ी जनसंख्या में यह सुविधा उपलब्ध कराना भारत के इतिहास में बहुत बड़ा कार्य है और इस योजना से बहुत सारे नौजवान लाभान्वित हुए हैं। विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी मो. जसीम ने कहा कि स्मार्टफोन से हानि भी है और लाभ भी है । इससे अच्छी चीजों को ग्रहण करें और अपने भविष्य को उज्जवल करें। इंजी. विवेक गुप्ता ने कहा कि सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना का लाभ लेकर अपने क्षेत्र जनपद का नाम रोशन करे। यह स्मार्टफोन आपके बहुत उपयोगी है। कोरोना काल में जब ऑन लाइन शिक्षा शुरू हुई तब इसकी उपयोगिता को लोगो ने जाना। आए अतिथियों को भारत का संविधान तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा पुष्प अर्पित कर एवम् दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधक डा. आशीष प्रताप सिंह , संरक्षक डा. अमित प्रताप सिंह , प्राचार्य डॉ. प्रेमचंद पटेल , आलोक प्रताप सिंह , कुन्नू सिंह , संजीव शुक्ला, नोडल अधिकारी धर्मेंद्र मौर्य, हरिराम वर्मा , मनीष त्रिपाठी , सतीश शुक्ला , संदीप कन्नौजिया , विवेक प्रताप सिंह , मोहन लाल , विजय जायसवाल , राजेश मौर्य अमरेश वर्मा , अमित पटेल , विंद्रवती त्रिपाठी , सतेंद्र यादव , राजकुमार , आदित्य मंडल अवधराज आदि लोग मौजूद रहे ।
शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है- सदर एसडीएम मो. जसीम
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
18 मई 2022 का मृतक बना भाजपा का जिला प्रतिनिधि
Bharat Kesari News
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News
18 मई 2022 का मृतक बना भाजपा का जिला प्रतिनिधि
Bharat Kesari News
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News