छपरा / जलालपुर : शराब बंदी कानून को प्रभावकारी ढंग से लागू करने व नशा मुक्ति को लेकर शनिवार को जलालपुर बीडी ओ कुमारी अंजू की अध्यक्षता मे प्रखंड के सभी मुखियाओं के साथ बैठक हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए बी डी ओ ने कहा की राज्य में शराबबंदी कानून लागू है। शराबबंदी लिए विभिन्न स्तर पर जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है। शराब का निर्माण व सेवन करने वालों की गिरफ्तारी भी हो रही है ।इसके वावजूद इस तरह का हादसा कही न कही से प्रश्न चिह्न लगा रहा है जिसको रोकने की जरूरत हम सबो की है वही बीडी ओ कहा कि यह तभी सम्भव हो सकता है जब समाज के प्रबुद्ध लोग इस विकृति के विरुद्ध आगे आए और लोगों को समझाएं. हालाकि बैठक के दौरान शराबियों को सूचना देने को लेकर अपनी विरोध भी प्रकट की कुछ जन प्रतिनिधियों का कहना था कि सूचना गुप्त न रहकर आम हो जाती है जिससे जान माल का खतरा बना रहता है ।बैठक को तारकेश्वर सिंह मुखिया प्रतिनिधि किशुनपुर सह प्रखण्ड अध्यक्ष जलालपुर ,बिष्णुनी राय मुखिया नवादा ,जलालपुर सह प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार पाण्डेय मुखिया प्रतिनिधि भटकेशरी ,सुभाष सिंह मुखिया प्रतिनिधि समहोता ,बीरेंद्र कुशवाहा मुखिया प्रतिनिधि अनवल ,धर्मेंद्र कुमार यादव मुखिया माधोपुर ,अमित कुमार सिंह मुखिया अशोक नगर ,धर्मेंद्र कुमार सिंह डब्लू ‘काका ‘मुखिया कुमना ,त्रिलोकी साह मुखिया प्रतिनिधि सवरी ,उत्तम बैठा मुखिया प्रतिनिधि बिष्णुपुरा ,नागेंद्र मांझी मुखिया नूर नगर शिला राय मुखिया प्रतिनिधि रेवाड़ी ,राजू साह मुखिया देवरिया मंजू देवी मुखिया शंकर डीह आदि ने सम्बोधित किया वही इसके पूर्व बीडी ओ ने विकास मित्र ,आंगन वाड़ी केंद्र सेविका सहायिका जीविका दीदी समेत अन्य लोगो
शराब बंदी कानून को प्रभावकारी बंनाने को लेकर की जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं