_बड़ी खबर कुशीनगर से।_
कुशीनगर – शराब के नशे में धुत शख्स ने 24 वर्षीय युवक को मारा चाकू,मौ
रामसेवक राजभर पत्रकार
– शहाबुद्दीन अली उर्फ गनी पुत्र शाह आलम नामक युवक की चाकू लगने से हुई मौत।
– बड़े भाई से हुए कहासुनी के मसले में,विवाद सुलझाने गए छोटे भाई को आरोपी शख्स ने पेट में मारा चाकू।
– ग्रामीणों के मुताबिक विवाद की वजह,एक कप चाय को लेकर हुई घटना।
– नशे में धुत गांव के ही जाकिर अली नामक शख्स ने बीते रात 9 बजे क़रीब धारदार चाकू से,किया था हमला।
– आनन-फानन में परिजनों ने घायल गनी को लेकर पहुंचे थे स्थानीय चिकित्सक डॉक्टर ने किया रेफर।
– एंबुलेंस सर्विस से गोरखपुर इलाज के लिए ले जाने के दौरान गनी ने तोड़ा दम।
– पूरा मामला थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बसहिया का हैं।
– घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान व पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस,अगली कार्यवाही में जुटी।
– नौजवान युवक गनी की मौत के बाद गांव में छाया मातम का माहौल,रोते बिलखते दिखे परिजन समेत मोहल्लेवासी।
